25 /4 /2010 को उपरोक्त वर्गों के लिए टीमों का चुनाव हुआ. 19 वर्ष आयु वर्ग में आयुष पाण्डेय तथा वासु बाजपेई बालकों में और श्रेया श्रीवास्तव तथा सान्या बालिकाओं में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करेंगे. आयु वर्ग 9 में बालकों में स्वास्तिक देहरन तथा रोहन और बालिकाओं में नंदिनी चुनी गयी.
राष्ट्रीय स्तर पर 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक ही देश की टीम का आधार बनते हैं किन्तु स्थानीय स्तर पर इस वर्ग के खिलाडियों में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं दिखा जो प्रदेश स्तर पर भी कुछ कर पाने की क्षमता रखता हो.
पहली पंक्ति में विजेता आयुष, स्वास्तिक और नंदिनी,पीछे श्रेया (तीसरे स्थान पर) तथा लाल शर्ट में वासु दिखाई दे रहे हैं.
Monday, April 26, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment